UPSSSC : लेखपाल भर्ती परीक्षा में साल्वर गिरोह का भंडाफोड़, कई गिरफ्तारियां

UPSSSC लेखपाल भर्ती : फिर से विवादों में भर्ती परीक्षा

Upsssc sakrarijobtrend. Com

Lekhpan Exam 2022: राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के दौरान रविवार कई जगह अनियमितताएं देखने को मिलीं। प्रयागराज में एक परीक्षार्थी को नकल कराने पर जमकर हंगामा हुआ। वहीं बरेली से भी गिरफ्तारियां हुई।

लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को करेली, प्रयागराज के चेतना इंटर कॉलेज में एक महिला छात्रा को नकल कराने का मामला सामने आया है जिसमें परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा। इस केंद्र के परीक्षार्थी सड़क पर उतर आए और हंगामा करने लगे। महिला परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर उत्तरों की स्लिप चिपकी होने की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। मामले की गंभीरता देखते हुए डीएम ने एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी से जांच के लिए कहा है। करेली थाने में एक प्राथमिकी स्कूल प्रबंधन, नकल करने की आरोपी छात्रा और कक्ष निरीक्षक के खिलाफ हुई है।

वहीं बात करे साल्वर गैंग की तो एसटीएफ ने रविवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वाले सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ किया। गिरफ्तार आरोपी बेहद अत्याधुनिक तरीके से  प्रयागराज में ही बैठकर यूपी के अलग-अलग हिस्से में अभ्यर्थियों को नकल करा रहे थे।

एसटीएफ की प्रयागराज इकाई ने सोरांव तथा गोहरी-सोरांव रोड स्थित गैस गोदाम से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनसे बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजैट्वस तथा अन्य सामान बरामद हुये। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुल सात परीक्षार्थियों को परीक्षा पास कराने का ठेका लिया है। इनमें से छह को कानपुर और एक को वाराणसी स्थित परीक्षा केंद्रों पर ब्लूटूथ डिवाइस व ईयर बड देेकर भेजा था। इनमें से तीन अभ्यर्थी तो परीक्षा केन्द्र के अन्दर जाने में सफल हो गये लेकिन सख्ती के चलते चार डिवाइस लेकर नहीं जा सके और परीक्षा केन्द्र से फरार हो गए।

To get the latest government job notifications or private job openings, explore today. Stay informed and ahead by visiting Sarkari Job Trend for the latest updates and more.
Always check the official notification before applying. Your careful review is key to your career success!

Leave a Comment