यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया पेपर लीक से संबंधित नोटिस, अभ्यर्थियों को दिया 2 मार्च तक का समय

यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया समीक्षा अधिकारी पेपर लीक से संबंधित नोटिस, अभ्यर्थियों को दिया 02 मार्च तक का मौका

जैसा कि आप सभी को जानकारी है कि 11 फरवरी को यूपी लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी (Review Officer) की प्रारम्भिक परीक्षा का पेपर था, जिससे अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक (Paper Leak) होने का दावा किया गया था। तो यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया पेपर लीक से संबंधित नोटिस, अभ्यर्थियों को  2 मार्च तक का समय दिया।

यूपी लोक सेवा आयोग पेपर लीक मामला

यूपी लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी (Review Officer) पेपर लीक पर अभ्यर्थियों का दावा

यूपी लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी (Review Officer) पेपर लीक पर अभ्यर्थियों ने दावा किया था कि 11 फरवरी को हुए समीक्षा अधिकारी (Review Officer) की परीक्षा के सामान्य अध्ययन व सामान्य हिंदी दोनों पालियों का पेपर लीक (Paper Leak) हो गया था। जिससे परीक्षार्थियों में बहुत ज्यादा रोष व्याप्त था। जिससे अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के सामने धरना-प्रदर्शन भी किया था और मांग की थी कि पूरी परीक्षा फिर से करायी जानी चाहिए।

अभ्यर्थियों के रोष के चलते यूपी लोक सेवा आयोग ने 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी (Review Officer) के पेपर की शाम को ही एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त पेपर लीक (Paper Leak) परीक्षा की जांच के संबंध में एक एसआईटी टीम के गठन के बारे में बताया था, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता की जांच हो सके। और अगर पेपर लीक हुआ है तो उस पर एसआईटी के द्वारा जांच की जायेगी।

 

यूपी लोक सेवा आयोग ने आज फिर समीक्षा अधिकारी (Review Officer) की एक नोटिस जारी की

यूपी लोक सेवा आयोग ने आज दिनांक 16/02/2024 को फिर एक नया नोटिस जारी किया। जिसमें आयोग ने समीक्षा अधिकारी (Review Officer) के पेपर लीक से संबंधित साक्ष्यों की जानकारी मांगी है। इस नोटिस में आयोग ने कहा है कि इस प्रकरण की महत्ता एवं संवदेनशीलता के दृष्टिगत पूरी परीक्षा की वस्तुपरक विवेचना हेतु आयोग स्तर पर आंतरिक स्तर पर गठन किया गया है। और यदि परीक्षा के प्रश्नपत्रों के वायरल होने के सम्बन्ध में किसी के पास प्रासंगिक प्रमाण/साक्ष्य हो तो उसकी प्रति शपथ पत्र के माध्यम से मांगी गयी है। और साक्ष्यों की प्रतियों के भेजने की अंतिम तिथि 02 मार्च 2024 निर्धारित की है।

To get the latest government job notifications or private job openings, explore today. Stay informed and ahead by visiting Sarkari Job Trend for the latest updates and more.
Always check the official notification before applying. Your careful review is key to your career success!

Leave a Comment