Application for Teaching in Hindi!!!

Application for Teaching Job in Hindi

नमस्कार दोस्तों, टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट के लिए indiaexam.in के इस पेज में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हम टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट दे रहे हैं। यदि आप भी इस जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस फॉर्मेट को अपने अनुसार बदलकर एक नया एप्लीकेशन तैयार कर सकते हैं।

 

टीचिंग जॉब के लिए एप्लीकेशन | Application for Applying Job in School | Application for Teaching Job in Hindi

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
ब्लू वेल्स पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली।

विषय – कंप्यूटर के शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र.

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि अमर उजाला समाचार-पत्र में 02 दिसम्बर 2022 को कंप्यूटर के शिक्षक के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. उसी के संदर्भ में मैं आपसे कंप्यूटर के शिक्षक के पद के लिए आवेदन करना चाहता हूं।

मेरा नाम अभिजीत सिंह है और मैं वर्तमान में एक कोचिंग संस्थान में कंप्यूटर के शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं। मुझे कंप्यूटर विषय पढ़ाने का 15 वर्ष का अनुभव है। मेरे द्वारा पढ़ाये गये विधार्थी आज बहुत अच्छे संस्थानों में जॉब कर रहे है।

मैं नवीनतम और सरल पद्धति द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाता हूं, जिससे कम समय में विद्यार्थी अधिक ज्ञान प्राप्त कर पाते है। मेरा बायोडाटा मैंने इस प्रार्थना-पत्र के साथ संलग्न किया है।

अत: मैं आशा करता हूं कि आप मुझे अपने विद्यालय में पढ़ाने का अवसर प्रदान करेंगे । मेरा यह आग्रह स्वीकार करने के लिए मैं आप का बहुत-बहुत आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

दिनांक : 10.01.2023

विनीत,
अभिजीत सिंह
मोबाइल नं.- 90xxxxxx88



UPPCS के इंटरव्यू में फेल, फिर भी नौकरी। जानिये कैसे?

Important Links

Join Telegram Group  Click Here
For Latest Jobs Click Here
  • If you have query or suggestion please comment below.
To get the latest government job notifications or private job openings, explore today. Stay informed and ahead by visiting Sarkari Job Trend for the latest updates and more.
Always check the official notification before applying. Your careful review is key to your career success!

Leave a Comment