UPPCS 173+ POST PRE EXAMINATION 2023 EXAM DATE CHECK NOW!
क्या यूपीपीसीएस प्री 2023 की परीक्षा आगे बढ सकती है? आइये जानें विस्तार से
UPPSC PRE EXAMINATION 2023: जैसा की आप सब जानते हैं कि यूपीपीसीएस वर्ष 2023 की प्रारम्भिक परीक्षा 14 मई 2023 को होना प्रस्तावित है। 14 मई को यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जानी है।
और इसी बीच उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने प्रदेश में नगर निगम के मेयर, पार्षदों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। नगर निगम के ये इन चुनावों की शुरूआत 17 अप्रैल से नामांकन कराने के साथ हो जानी है। 04 मई 2023 को मतदान होने है औऱ चुनाव का परिणाम 13 मई 2023 को आना प्रस्तावित है।
अब प्रमुख समस्या यह है कि 13 मई 2023 को जब प्रशासनिक अधिकारियों की ङ्यूटी मत की गिनती में रहेगी, और यह गिनती पूरी होने में लगभग रात भी हो सकती है तो फिर अगले दिन 14 मई 2023 को सुबह स्कूलों के सेन्टर में किन अधिकारियों की ङ्यूटी रहेगी, क्योंकि जब तक चुनाव आयोग उन अधिकारियों को ङ्यूटी से मुक्त नहीं करेगा तब तक अधिकारी कैसे अपनी स्कूल ङ्यूटी पूरी करेंगेॆ।
इसी बात को लेकर काफी अभ्यर्थी परेशान है कि क्या यूपीपीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा वर्ष 2023 अपनी निशि्चत तिथि से आगे बढ सकती है. अगर परीक्षा समय से संपन्न होती है तो बहुत ही ज्यादा अच्छा है नहीं तो काफी अभ्यर्थियों का मानना है कि इस बाबत माननीय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अपनी तरफ से एक नोटिस निकाल कर अभ्यर्थियों की शंका का समाधान जरूर करना चाहिऐ जिससे अभ्यर्थी भी बिना किसी दुविधा के परीक्षा की तैयारी कर सकें।
अभ्यर्थी क्या करें
जब तब आयोग परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई आधिकारिक नोटिस नहीं जारी करता है तब तक परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को चाहिऐ कि वो 14 मई 2023 को ही परीक्षा की तारीख मानकर तैयारी करते रहें, जिससे उनका किसी भी प्रकार का समय बर्बाद नहीं होगा और उनकी परीक्षा अच्छी जायेगी।
Latest Job Update |
Click Here |
Join Telegram Group |
Click Here |
UPPSC Official Website |
Click Here |
Our Website |
Click Here |
Latest Exam News |
Click Here |