Gagan Pratap Maths Book
मेरे प्यारे दोस्तों, अगर आप SSC की किसी भी परीक्षा के लिए जैसे – SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS और SSC SELECTION POST के लिए तैयारी कर रहें हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत ज्यादा काम की है। हम यहां पर SSC की परीक्षा से संबंधित बहुत महत्वपूर्ण बात करने वाले हैं।
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहले उस परीक्षा के पहले के आये हुए प्रश्नों (Previous Year Questions) के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरुरी है। क्योंकि उन प्रश्नों को देखकर आप एक रफ आइडिया ले सकते हैं कि हां ऐसे-ऐसे प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं। और उस परीक्षा उस विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों के Concepts के बारे में आपको भरपूर जानकारी होनी चाहिए।
नीचे हम आपको कुछ ऐसी किताबों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको अगर आपने 2 से 3 बार सभी प्रश्नों को पढ लिया तो आपका Selection कोई भी नहीं रोक सकता।
सबसे पहले गणित में Concepts को समझना होगा, जिससे आप सवाल को कम से कम समय में Solve कर सकें।
गगन प्रताप सर के क्लास नोट्स (Class Notes) से उन सभी Concepts को अच्छे से समझना पङेगा, जो Exam के Point of View से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
गगन प्रताप सर के क्लास नोट्स में SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Selection Post में आये हुए महत्वपूर्ण प्रश्नों को बेहतर Concept और Short Method के साथ सिखाया गया है, जिससे आप परीक्षा हॉल में जल्दी Solve कर सकें। Math Class Notes के Solution Basic Concept के साथ-साथ Tricks से भी दिए गए हैं, इसके Tricks इतने जबरदस्त है कि बहुत सारे प्रश्न 5 से 10 सेकंड में सॉल्व हो जाते है। इनकी दो Book आती है एक Complete Classnotes Advance Maths की, औऱ दूसरी Complete Classnotes Arithnetic की।
गगन प्रताप सर क्लास नोट्स
Check On Amazon Check On Amazon
क्लास नोट्स पूरे होने के बाद बस आपको एक काम करना है, वो है Pinnacle Publication की SSC Maths के नाम की किताब आती हैं, जिसमें TCS (SSC Exam Conduction Agency) के द्वारा वर्ष 2018 से 2022-23 SSC के द्वारा जितनी भी परीक्षा करायी गयी हैं, उन सभी प्रश्नों को इस किताब में एक साथ बहुत अच्छे Solutions के साथ दी गयी है।
Pinnacle Publication SSC Maths Book
Check On Amazon Check On Amazon
अब बात करते हैं बाकी बचे हुए विषयों की
आप Reasoning, General Knowledge, English और Computer की किताब से Revision करके ही उस विषय में बहुत ज्यादा अच्छे Marks लाये जा सकते हैं, क्योंकि Reasoning, General Knowledge, English और Computer में SSC वही पुराने सवालों को Repeat करती है। आपको बस Current Affairs अलग से पढनी पङेगी।
इस समय Market में Pinnacle Publication ने सभी Subjects के Previous Year Question Book को उतारा है, जिसकी Practice करने के बाद आपको खुद पर Confidence आयेगा और SSC की परीक्षा में जरूर सफल होंगें।
Pinnacle SSC Reasoning Book
Check On Amazon Check On Amazon
Pinnacle SSC English Book
Pinnacle SSC General Awareness Book
Check On Amazon Check On Amazon
Pinnacle SSC Computer Book
Check On Amazon Check On Amazon
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी। ऐसी ही और पोस्ट के लिए आप हमारी Website पर Visit करते रहें और आप हमारे YouTube Channel को भी Subscribe कर सकते हैं।
किसी भी सुझाव या समस्या के समाधान के लिए आप नीचे दिये गए Comment Box में Comment कर सकते हैं।